आजमगढ़, जुलाई 11 -- मेंहनगर, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के सिंहपुर गांव में मंगई नदी के किनारे पेड़ से युवक का लटकता शव शुक्रवार की सुबह मिलने से सनसनी फैल गई। युवक के प्राईवेट पार्ट पर चेट के निशान थे। परिजन हत्या आरोप लगाते हुए आजमगढ़-तरवां मांर्ग को जाम कर दिया। घटना की जानकरी मिलने पर मेंहनगर एसडीएम, थानाध्यक्ष मेंहनगर मौके पर पहुंचे। एसडीए के समझाने बुझाने पर चार घंटे बाद जाम समाप्त हुआ। मेंहनगर थाना क्षेत्र के सिंहपुर गांव निवासी 24 वर्षीय योगेश राम सिंहपुर बाजार में एक मेडिकल स्टोर पर काम करता था। शुक्रवार की सुबह गांव के बाहर मंगई नदी के किनारे कूड़ा निस्तारण घर के पास उसका पेड़ से लटकता शव मिला। शव मिलने की सूचना मिलते ही परिजन और गांव के लोग पहुंच गए। युवक के प्राईवेट पार्ट के पास खून लगा हुआ था। इसके बाद लोगों ने कपड़ा हटाया तो चोट ...