बुलंदशहर, फरवरी 16 -- बुलंदशहर। जिन रेलवे स्टेशनों पर मंकी (बंदरों) का आतंक है। वहां पर लगे ओएचई (ओवर हैड इलेक्ट्रिफिकेशन) के विद्युत पोलों को पर अब सुरक्षा कवच लगाए जाएंगे। ऐसा इसलिए किया जा रहा है, ताकि ट्रेनों का संचालन बाधित ना हो। मेरठ-खुर्जा रेलवे ट्रैक के अधिकांश रेलवे स्टेशनों पर बंदरों की वजह से आए दिन ओएचई वायरिंग में दिक्कत आ जाती है। इससे बंदरों की जान भी जाती है और ट्रेनों का संचालन भी प्रभावित होता है। सुरक्षा कवच लगने के बाद ट्रेनों का संचालन प्रभावित नहीं होगा। इन सुरक्षा कवचों को लगाने का काम मेरठ-खुर्जा रेलवे ट्रैक पर जल्द शुरू होगा। एक उपकरण पर करीब आठ से दस हजार रुपये खर्च किए जाएंगे। मेरठ-खुर्जा रेलवे ट्रैक पर छोटे-बड़े कुल मिलाकर एक दर्जन रेलवे स्टेशन हैं। इस रेलवे ट्रैक पर चार पैसेंजर सहित एक सुपरफास्ट और एक साप्ताह...