चतरा, अगस्त 11 -- पत्थलगड्डा, प्रतिनिधि। पत्थलगड्डा प्रखंड में मईया सम्मान योजना की एक भी किस्त की धनराशि नहीं मिलने से कई बच्चियों एवं महिलाओं में काफी नाराजगी है। वैसे अधिकतर महिलाओं एवं बच्चियों को अगस्त माह तक का किस्त झारखण्ड सरकार के द्वारा लाभुकों के खाते में भुगतान कर दी गई है। वहीं कई महिलाएं एवं बच्चियां अब मंईया सम्मान योजना की एक भी किस्त पाने से कोसों दूर हैं। कई महिलाओं को एक-दो किस्त लेकर भटकती हुई नजर आ रही हैं। महिलाओं ने बताया कि हमलोग प्रखण्ड कार्यालय पत्थलगड्डा का कई बार चक्कर लगा कर थक चुके हैं। प्रखण्ड कार्यालय जाने पर कभी सर्वर की समस्या होती है तो कभी साइड नहीं खुलने की समस्या उत्पन्न होती है। हालांकि अभी मईया सम्मान योजना का साइड लगभग दो माह से बंद पड़ा है। वहीं अधिक समय से साइड नहीं खुलने से योग्य लाभुकों को काफ़ी ...