रांची, मार्च 30 -- नामकुम, संवाददाता। उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री रविवार को नामकुम पहुंचे, जहां रामपुर आजीविका महिला संकुल स्तरीय प्राथमिक स्वावलंबी सहकारी समिति सभागार में मंईयां सम्मान से मंईयां स्वावलंबन कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार मंईयां सम्मान के रूप में योग्य लाभुकों को 2500 रुपये की सम्मान राशि दे रही है। उन्होंने महिलाओं को स्वावलंबी बनने के लिए बकरी पालन, मुर्गी पालन और अंडा उत्पादन के जरिए स्वरोजगार अपना कर स्वयं को आर्थिक रूप से मजबूत करने की सलाह दी। डीसी ने कहा कि आर्थिक रूप से मजबूत होने पर वे अपने बच्चों को बेहतर शिक्षा दे सकती हैं। वहीं मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के तहत वर्ष में प्रत्येक लाभुकों को हर वर्ष मिलनेवाली 30 हजार सम्मान राशि के सदुपयोग के लिए व्यापक पैमाने पर कार्य योजना तैयार की जा रह...