लातेहार, अप्रैल 4 -- लातेहार, प्रतिनिधि। जिले के लगभग 30 हजार महिलाओं के खाते में मंईयां सम्मान योजना की राशि का भुगतान किया गया। गुरूवार को मंईयां सम्मान योजना की राशि मिलने के बाद उनमें अलग ही उत्साह और उमंग देखने को मिला। जिला मुख्यालय के कई घरों में केवल यही चर्चा चल रहा है कि मेरा खाते में आखिरकार पैसा आ ही गया। महिला सुप्रियो देवी,बेबी देवी आदि ने कहा कि आखिरकार कार्यालायों का चक्कर लगाना व्यर्थ नहीं गया। इधर मंईयां सम्मान योजना का लाभ लेने वाली उन महिलाओं में खुशी की लहर दौड़ गई। इधर विभागीय जानकारी के अनुसार जिन लाभुकों के खाते में राशि नहीं गई थी,वैसे लाभुकों के खाते में योजना की राशि भेजी जा रही है। बचे हुए सभी लाभुकों के खाते में पैसे जल्द पहुंच जाएंगे। दरअसल लातेहार जिले में मार्च महीना की शुरुआत में पहले चरण में 96381 महिलाओं ...