कोडरमा, मार्च 6 -- कोडरमा हिन्दुस्तान प्रतिनिधि जिले में मंईयां सम्मान योजना के वैसे लाभुक, जो इसकी अर्हता पूरी नहीं करते हैं, वैसे लाभुकों का सत्यापन प्रखंड स्तर पर किया जा रहा है। जिले में मंईयां सम्मान योजना के एक लाख 38 हजार 821 लाभुक है। इसमें अभी तक 85 हजार 95 लाभुकों का सत्यापन किया गया है। कोडरमा में 1832 अयोग्य लाभुकों का नाम मंईयां सम्मान योजना से काटा गया है। हालांकि अभी भी करीब 50 हजार लाभुकों का सत्यापन किया जाना बाकी है। जिले के कोडरमा प्रखंड में 21 हजार 328 लाभुकों में 236 लाभुक को अयोग्य लाभुक के रूप में चिन्हित किया गया है। जबकि चंदवारा प्रखंड के 18 हजार 130 लाभुकों में 451, डोमचांच प्रखंड के 19 हजार 955 लाभुकों में 423, जयनगर प्रखंड के 27 हजार 550 लाभुकों में 2551, मरकच्चो प्रखंड के 16 हजार 698 लाभुक में 140, सतगावां प्र...