रांची, मई 15 -- झारखंड में मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के तहत 54 लाख महिला लाभुकों के खाते में 5000 रुपए की राशि इसी माह भेजी जाएगी। यह राशि प्रतिमाह 2500 के हिसाब से अप्रैल और मई की होगी। महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग ने वित्तीय वर्ष 2025-2026 के लिए सभी 24 जिलों के लिए 96 अरब 9 करोड़ रुपए का आवंटन कर दिया है। चालू वर्ष में योजना के क्रियान्वयन के लिए कुल एक खरब 33 अरब 63 करोड़ 35 लाख 10 हजार रुपए खर्च करने की स्वीकृति दी है। विभागीय सचिव मनोज कुमार ने इस मामले में बुधवार को सभी जिलों के डीसी को पत्र लिखकर राशि की जानकारी दी। महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग के सचिव ने अपने निर्देश में जिलों को लाभुकों को आर्थिक सहायता राशि का भुगतान प्रत्येक माह की 15वीं तारीख तक करना सुनिश्चित करने को कहा है। सभी 24 जिलों के ...