नई दिल्ली, अप्रैल 25 -- रांची के डीसी मंजूनाथ भजंत्री के निर्देश पर रांची जिले में झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों के लिए पंचायतवार आधार सीडिंग शिविर का आयोजन किया जाएगा। 29 अप्रैल को सुबह 10 बजे से तीन बजे तक कैंप लगेगा। शहरी क्षेत्रों के लाभुक अपनी संबंधित बैंक शाखाओं में पहुंचकर आधार सीडिंग करवा सकेंगे। यह सुविधा केवल उन लाभुकों के लिए है जिन्हें तीन अप्रैल 2025 या उसके बाद एकमुश्त तीन माह की मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना सम्मान राशि (7500 रूपए) मिली हुई है। अब मंईयां सम्मान योजना को लेकर समस्याएं दूर करते हुए आधार लिंक करने के लिए कैंप लगाने की शुरुआत की जा रही है। इससे पहले मंईयां सम्मान योजना की राशि प्राप्त करने वाले लाभुकों का आधार पहले ही लिंक किया जा चुका है, उन्हें शिविर में आने की आवश्यकता नहीं है। शिविर के...