चतरा, नवम्बर 23 -- गिद्धौर प्रतिनिधि प्रखंड के बारिसाखी पंचायत में शनिवार को आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मंईयां सम्मान योजना को लेकर अधिक भीड़ उमड़ रही है।परंतु स्वीकृति शून्य है। शिविर में वन विभाग का स्टॉल नहीं लगाए जाने पर ग्रामीणों में रोष व्याप्त है। जबकि विभिन्न विभागों द्वारा दो दर्जन स्टॉल लगाए गए। सबसे अधिक भीड़ मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के स्टॉल पर उमड़ी, लेकिन योजना का पोर्टल नहीं खुलने से आवेदक काफी परेशान नजर आए।पोर्टल बंद रहने के बावजूद मौजूद कर्मियों ने आवेदन जमा कर लिया,लेकिन आवेदकों में असंतोष देखने को मिला।इधर, कार्यक्रम के दौरान अंचल प्रशासन द्वारा जाति,आय, आवासीय,जन्म प्रमाणपत्र के साथ सर्वजन पेंशन के स्वीकृति पत्र,मनरेगा योजना के तहत जॉब कार्ड वितरित किए गए। आपूर्ति वि...