रामगढ़, नवम्बर 22 -- गिद्दी, निज प्रतिनिधि। डाड़ी प्रखंड के होन्हेमोढ़ा पंचायत में शनिवार को आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम कार्यक्रम के तहत शिविर का आयोजन किया गया। कार्यपालक दंडाधिकारी हजारीबाग प्रेम कुमार, प्रमुख दीपा देवी, जिप सदस्य सर्वेश सिंह, उपप्रमुख सुमन देवी, बीडीओ अनुप्रिया, सीओ केके वर्मा, मुखिया सिलविना सोरेन, पंसस रीमा कुमारी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर विधिवत उद्घाटन किया। इसके बाद कार्यपालक दंडाधिकारी हजारीबाग प्रेम कुमार ने शिविर में उपस्थित ग्रामीणों को सरकार की योजनाओं से अवगत कराते हुए कहा कि आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन जन समस्याओं के निष्पादन के लिए किया गया है। ताकि लोगों को सरकार की योजनाओं का ज्यादा से ज्यादा लाभ प्राप्त हो सके। शिविर में विभिन्न विभागों के स्टाल लगाए गए। ...