गिरडीह, अप्रैल 30 -- भरकट्टा, प्रतिनिधि। जेएलकेएम बिरनी के प्रखंड अध्यक्ष सोनू कुमार साव ने कहा कि बिरनी प्रखण्ड मुख्यालय में इन दिनों आम जनता परेशान है। प्रखण्ड इलाके से दूर दराज पंचायतों से अपने कामों को लेकर आने वाले आम-आवाम बिना काम के घर लौटना पड़ा रहा है। मंईयां सम्मान योजना के लिए आम जनता खासे परेशान है। सोनू साव ने कहा कि मंईयां सम्मान योजना सरकार झारखण्ड सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है। भ्रष्ट नीतियों के कारण इस योजना के लिए लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है। प्रखण्ड के कम्प्यूटर ऑपरेटर हर काम में टाल मटोल करती है, जिससे लोग परेशान हैं। कहा कि यदि प्रखण्ड के कार्यों में जल्द सुधार नहीं हुआ तो जेएलकेएम उग्र आंदोलन करेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...