रांची, अप्रैल 29 -- सिल्ली,प्रतिनिधि। प्रखंड के सभी पंचायतों में मंगलवार को मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के तहत शिविर लगाकर लाभुकों का आधार सीडिंग किया गया। प्रखंड कार्यालय परिसर में सिल्ली, लूपुंग, मुरी पूर्वी और पश्चिमी पंचायतों के लाभुकों का आधार सीडिंग किया गया। वहीं अन्य सभी पंचायतों में भी आधार सीडिंग लिए महिलाओं की भारी भीड़ देखी गई। शिविर में सुबह 10 बजे से आधार सीडिंग किया गया जो दोपहर 3 बजे तक चली। प्रखंड कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार आधार सीडिंग के कुल 1097 लाभुकों के आवेदन प्राप्त हुए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...