गढ़वा, अक्टूबर 11 -- गोदरमाना, प्रतिनिधि। रंका प्रखंड की चुटिया पंचायत भवन में शनिवार को विशेष ग्रामसभा का आयोजन मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों का सत्यापन के लिए किया गया। मौके पर संबोधित करते पंचायत सचिव संजय कुमार ने कहा कि सरकार के निर्देश के आलोक में मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों का भौतिक सत्यापन किया जा रहा है। पंचायत के लोग इस कार्य को संपन्न कराने में सहयोग करें, ताकि कोई महिला वंचित न रह जाए। सभी लाभुकों का सत्यापन नहीं होने के कारण रविवार को भी यह कार्य होगा। सत्यापन कराने के लिए महिलाएं आधार कार्ड और बैंक पासबुक लेकर जाएं। सत्यापन कराने के लिए महिलाओं की भीड़ लग गई थी। मौके पर रोजगार सेवक सिकंदर केरकेट्टा, पंचायत सहायक गिरिधारी यादव, राम विश्वकर्मा, मुकेश यादव सहित कई अन्य लोग मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस...