रांची, मार्च 7 -- झारखंड विधानसभा में बजट सत्र के आठवें दिन गुरुवार को मंईयां सम्मान योजना की राशि के बराबर सामाजिक पेंशन राशि देने को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष में खींचतान हुई। भाजपा विधायकों ने वृद्धा, दिव्यांग और विधवा पेंशन की राशि 2500 रुपये करने की मांग की, जिसे लेकर दोनों ओर से लंबी बहस हुई। भाजपा विधायक सत्येंद्र नाथ तिवारी के अल्पसूचित प्रश्न से शत्रुघ्न महतो के तारांकित प्रश्न तक करीब 25 मिनट की चर्चा के बाद विपक्षी दल भाजपा के विधायक वेल में घुसकर नारेबाजी करने लगे। उन्होंने मंईयां के बराबर रसोईया, स्वास्थ्य सहिया, दिव्यांग, वृद्धा, विधवा पेंशन देने की मांग करते हुए हंगामा किया और 1157 बजे सदन से वॉकआउट कर गए। सत्ता पक्ष से पूर्व वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने भी कहा कि मंईयां योजना तारीफ के काबिल है, लेकिन व्यावहारिक रूप से रस...