रांची, मार्च 8 -- झारखंड की महिलाओं के बैंक खाते में मंईयां सम्मान योजना के तहत एक साथ 7500 रुपए भेजे जा रहे हैं। योजना के तहत दो महीने जनवरी और फरवरी की रकम लंबित थी। त्योहारी सीजन को देखते हुए सरकार तीनों महीनों जनवरी, फरवरी और मार्च की सहायता राशि एक साथ खाते में डाल रही है। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शनिवार को कहा कि अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर मंईयां सम्मान योजना के तहत महिला लाभार्थियों के खातों में 7500 रुपए की रकम जमा की जा रही है। राज्य सरकार इस योजना के तहत 50 लाख से अधिक महिला लाभार्थियों को 2500 रुपए प्रति माह प्रदान करती है। एक अधिकारी ने बताया कि योजना के तहत लाभ दो महीने जनवरी और फरवरी से लंबित था। सरकार ने त्योहारी सीजन को देखते हुए तीनों महीनों जनवरी, फरवरी और मार्च की रकम खाते में डालने का फैसला किया है...