रांची, अप्रैल 28 -- रांची, वरीय संवाददाता। रांची की हेहल निवासी आरती देवी से मंईयां सम्मान योजना के सत्यापन के नाम पर उनसे 17 हजार रुपए की ठगी कर ली गई है। आरती देवी के बयान पर सोमवार को साइबर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है। आरती देवी ने बताया कि 23 मार्च की सुबह उनके मोबाइल पर एक व्यक्ति ने फोन किया। कहा कि मंईयां सम्मान योजना के तहत उनका सत्यापन करना है। यह भी जानकारी मांगी कि उनका मोबाइल नंबर बैंक खाते से लिंक है या फिर नहीं। जवाब देने के बाद उनके खाते से पहले एक रुपए, फिर 17 हजार रुपए की अवैध निकासी हो गई। इसके बाद वह थाने पहुंचकर मामला दर्ज कराया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...