घाटशिला, दिसम्बर 3 -- धालभूमगढ़। सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा कोषांग पूर्वी सिंहभूम के निर्देशन अनुसार धालभूमगढ़ प्रखंड कार्यालय द्वारा प्रखंड में मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना का वार्षिक सत्यापन धालभूमगढ़ के विभिन्न पंचायत में करना है । 5 दिसंबर 2025 को प्रखंड के सभी पंचायत में सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक उपस्थित होकरमइयां सम्मान योजना के लाभुक अपना भौतिक सत्यापन करवाएंगे। इसके लिए प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा सभी मुखिया, पंचायत समिति सदस्य ,पंचायत सचिवों, पंचायत सहायकों ,आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका तथा वार्ड सदस्य, ग्राम प्रधानों को सूचना प्रेषित कर दी गई है। निश्चित तिथि पर लाभुक उपस्थित होकर मुख्यमंत्री मैया सम्मान योजना का भौतिक सत्यापन कराना सुनिश्चित करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रका...