रांची, जनवरी 30 -- झारखंड सरकार द्वारा चलाई गई मंईयां सम्मान योजना में एक और फर्जीवाड़ा सामने आया है। इस बार कई आवेदन में एक ही अकाउंट लगे होने की बात सामने आई है। बोकारो की डीसी विजया जाधव ने वैरिफिकेशन के दौरान पाया कि जिले के अलग-अलग प्रखंड के 94 आवेदन में एक ही बैंक का डिटेल था। यह खाता बंगाल की सुफनी खातून के नाम से रजिस्टर है। सभी फॉर्म पलामू और बिहार के किसनगंज से भरे गए थे। जानिए और किस तरह से योजना में धांधली हो रही है।इन तरीकों से भी हो रही धांधली डीसी विजया ने बताया कि हमने वैरिफिकेशन के दौरान कई तरह के खुलासे हुए हैं। जैसे एक ही बैंक अकाउंट से बहुत सारे आवेदकों ने आवेदन किया है, एक ही आधार नंबर कई लोगों ने दिया है, एक ही आवेदक ने कई ब्लॉक से आवेदन दिया है। कई ऐसे राशन कार्ड पाए गए, जो वास्तव में हैं ही नहीं। उन्होंने बताया कि ...