जमशेदपुर, जून 12 -- पूर्वी सिंहभूम जिले के 20 हजार लाभार्थियों के खाते में मंईयां सम्मान योजना के अंतर्गत अप्रैल की 2500 रुपए की राशि सीधे ट्रांसफर कर दी गई है। जिला प्रशासन द्वारा की गई इस प्रक्रिया में उन्हीं लाभुकों को राशि भेजी गई है, जिनके बैंक खाते आधार से सीड किए गए हैं। इस भुगतान के जरिए कुल पांच करोड़ रुपए की राशि लाभुकों को हस्तांतरित की गई है। जिले में कुल 77,066 लाभार्थियों के खाते दस्तावेजों में त्रुटि और आधार सीडिंग की कमी के कारण पहले होल्ड कर दिए गए थे। इनमें से दस्तावेज जांच में सही पाए जाने के बाद 20 हजार लाभार्थियों को अप्रैल माह की राशि भेजी गई है। शेष लाभुकों को भी राशि प्राप्त करने के लिए अपने बैंक खातों में आधार सीडिंग जल्द से जल्द कराने की सलाह दी गई है। खातों में त्रुटि के कारण रोकी गई राशि प्रखंडवार देखें तो मानग...