लातेहार, नवम्बर 27 -- चंदवा, प्रतिनिधि। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने कहा कि चंदवा प्रखंड में सरकारआपके द्वार कार्यक्रम की अधिकारी धज्जियां उड़ा रहे हैं। जब अबुआ आवास और मंईयां सम्मान योजना का पोर्टल बंद है तो फिर यह बात सार्वजनिक क्यों नहीं किया जा रहा है। यह तो साफ-साफ ठगी है ,खासकर उन भोली-भाली माताओं-बहनों के साथ, जो घंटों लाइन में लगकर शिविरों में भटकती रहती हैं। श्री शाहदेव ने कहा कि जब योजना बंद है, पोर्टल बंद है, मंजूरी की प्रक्रिया बंद है. तो सरकारी कार्यालय सिर्फ आवेदन लेकर भोले भोले आदिवासी मूलवासी को गुमराह कर रही है। सेवा सप्ताह के नाम पर जनता को धूप में खड़ा रखकर परेशान किया जा रहा है ।शिविरों में दिनभर बैठाने की मजबूरी, और ऊपर से कागज़-फोटोकॉपी में ग्रामीणों के पैसे की बर्बादी. यह संवेदनहीनता नहीं, यह जनता को ठग...