रांची, अप्रैल 29 -- रांची। रांची जिले की सभी पंचायतों में मंगलवार को मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों के लिए शिविर लगाकर खाते से आधार सीडिंग की गई। शहरी क्षेत्र के लाभार्थियों की सीडिंग बैंकों में की गई। कैंप में उनकी सीडिंग की जा रही है, जिन्हें तीन माह की एकमुश्त राशि मिली है। जिन लाभुकों को तीन अप्रैल से पहले एकमुश्त तीन महीने की सम्मान राशि बैंक खाते में भेजी गई थी, उन्हें कैंप में आने की जरूरी नहीं है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...