घाटशिला, दिसम्बर 15 -- बहरागोड़ा।बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के पाथरा पंचायत अंतर्गत भालूकखुलिया गांव में 'मंईया सम्मान योजना' के फॉर्म भरने के नाम पर कथित तौर पर 100 रुपए वसूले जाने का समाचार अखबार में प्रकाशित होने के बाद बहरागोड़ा प्रखंड प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई की है। विवाद को शांत करने और लाभार्थियों को मुफ्त में सुविधा देने के लिए सोमवार को पाथरा पंचायत में प्रखंड प्रशासन द्वारा एक विशेष कैंप का आयोजन किया गया।वहीं सोमवार को आयोजित इस कैंप में पाथरा पंचायत के सभी पात्र लाभुकों से बारी-बारी से निःशुल्क फॉर्म भरवाए गए। प्रशासन की इस त्वरित प्रतिक्रिया से ग्रामीणों और खासकर महिलाओं को बड़ी राहत मिली है, जिन्हें पहले फॉर्म के लिए पैसे देने पड़े थे। दरअसल, कुछ महिलाओं और ग्रामीणों ने करण चंद्र सोरेन नामक व्यक्ति पर 'मंईयां योजना' का फॉर्म भर...