घाटशिला, मई 10 -- घाटशिला। झारखंड मुक्ति मोर्चा प्रखंड कमेटी की ओर से शुक्रवार को अनुमंडल पदाधिकारी के नाम एक ज्ञापन कार्यपालक दंडाधिकारी अमन कुमार को झामुमो प्रखंड अध्यक्ष दुर्गा मुर्मू के नेतृत्व में सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से अनुमंडल पदाधिकारी से मांग की गई कि घाटशिला प्रखंड के कई पंचायतों में राज्य सरकार द्वारा संचाचित मंईयां समान योजना में गड़बड़ी का मामला प्रकाश में आया है। विशेष रूप से हेंदलजुड़ी पंचायत से जुड़ा हुआ है। प्रखंड अध्यक्ष दुर्गा मुर्मू ने बताया कि इस योजना के लिए आधार कार्ड, राशन कार्ड एवं वोटर कार्ड होना जरूरी है। ऐसे में जिन लोगों की योजना स्वीकृत हुई है वैसी सैकड़ों महिलाएं पंचायत में रहती ही नहीं हैं, यह सिर्फ एक पंचायत का मामला नहीं पूरे प्रखंड में इस तरह की गड़बड़ी हुई है। इस मामले को गंभीरता से जांच करते हुए दोष...