चक्रधरपुर, अगस्त 17 -- चक्रधरपुर, हिटी। पोड़ाहाट अनुमंडल के चक्रधरपुर, मनोहरपुर, सोनुवा, गोईलकेरा, बंदगांव, आनंदपुर तथा गुदड़ी प्रखंडों में हर्षोल्लास के साथ स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। पोड़ाहाट स्टेडियम में प्रशासन द्वारा मुख्य समारोह का आयोजन किया गया। जहां अनुमंडल पदाधिकारी श्रृति राजलक्ष्मी ने झंडोत्तोलन किया और झंडे की सलामी दी। वहीं एसडीओ तथा एएसपी शिवम प्रकाश ने परेड का निरीक्षण किया। जबकि विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने मार्चपास्ट किया। जबकि सुबह में विभिन्न विद्यालयों द्वारा प्रभातफेरी निकाली गई। वहीं परेड में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वालों को सम्मानित किया गया। जबकि रामनवमी आखाड़ा, मुहर्रम कमेटी के पदाधिकारियों को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एसडीओ श्रृति राजलक्ष्मी ने कहा कि अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत सामाज...