सराईकेला, सितम्बर 3 -- सरायकेला, संवाददाता झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के तहत आवेदन करने के बाद भी नगर निगम क्षेत्र के गम्हरिया के वार्ड-22 की महिलाओं को लाभ नहीं मिलने का मामला मंगलवार को जनता दरबार में पहुंचा। समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में लगे जनता दरबार में उपायुक्त नीतीश कुमार सिंह ने प्रखंडों एवं शहरी क्षेत्र से आए लोगों से मिल उनकी समस्याएं सनीं। उपायुक्त ने सभी प्राप्त आवेदनों को नियमानुसार एवं समयबद्ध निष्पादन हेतु संबंधित पदाधिकारियों को हस्तांतरित करते हुए दिशा-निर्देश दिया। जनता दरबार में वृद्धावस्था पेंशन का अवरोध, चांडिल अंचल के कपाली क्षेत्र में भूमि सीमांकन एवं म्यूटेशन से संबंधित समस्या, गम्हरिया प्रखंड की विभिन्न पंचायतों में आयुष्मान भारत योजना से वंचित लोगों को जोड़ने हेतु विशेष पंचायत शिविर आयोजित करने क...