जमशेदपुर, मार्च 1 -- जमशेदपुर अंचल कार्यालय में मंईयां सम्मान योजना के 2641 लाभुकों को नोटिस जारी किया गया है। सूचना पट्ट पर चिपकाई गई सूची में ऐसे लाभुक हैं, जिनका आवेदन स्वीकार कर लिया गया, परंतु उनके खाते में सम्मान राशि का भुगतान नहीं हो पा रहा है। ऐसा उनके अकाउंट में गड़बड़ी या गलत डाटा इंट्री की वजह से हुआ है। इसलिए इन लाभुकों को आकर अपने खाते की त्रुटि सुधरवाने का निर्देश दिया गया है। इस संबंध में जमशेदपुर के अंचलाधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि फोन करके भी लाभुकों को सूचित किया जा रहा है। फिर भी बहुत से लाभुकों से संपर्क नहीं हो पा रहा, इसलिए सभी की सूची लगाई गई है। उन्होंने बताया कि चूंकि सरकार ने घोषणा की है कि होली से पहले लाभुकों के खाते में राशि भेजी जाएगी, इसलिए सभी लाभुकों को सम्मान राशि भेजने का प्रयास किया जा रहा है। इस माम...