जमशेदपुर, फरवरी 1 -- झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना को लेकर नगर निकायों के अफसरों को जो लॉग इन और पासवर्ड दिए गए थे, उसे खत्म कर दिया गया है। साथ ही निकायों से जुड़े इस योजना के लाभुकों को क्षेत्रवार जमशेदपुर और मानगो के सीओ के लॉग इन से जोड़ दिया गया है। बंद चल रही योजना की वेबसाइट को मंगलवार को ही खोला गया था। परंतु यह पहले की तरह काम नहीं कर रहा था। इसकी वजह यही थी कि सामाजिक सुरक्षा विभाग के आदेश पर निकायों के पदाधिकारियों को जो लॉग इन और पासवर्ड दिए गए थे, उसे खत्म कर लाभुकों को सीओ के लॉग इन में मर्ज किया जा रहा था। इस बीच रोज जमशेदपुर प्रखंड सह अंचल कार्यालय में भारी भीड़ उमड़ रही थी, क्योंकि फिलहाल न तो नए नाम जोड़े जा रहे थे, न पहले से जुड़े लोगों के डाटा में कोई सुधार हो पा रहा था। शुरू में जब निकायों के लाभुकों के सीओ क...