चतरा, सितम्बर 5 -- इटखोरी प्रतिनिधि आजसू पार्टी के केंद्रीय महासचिव सह उत्तरी छोटा नागपुर के प्रमंडल संयोजक सह पूर्व विधायक लंबोदर महतो ने मां भद्रकाली मंदिर में पूजा अर्चना किया । इस मौके पर केंद्रीय संयोजक उमेश सिंह भोगता पारसनाथ सिंह संदीप सिंह राजेश राणा जिला अध्यक्ष शिवलाल दांगी जिला उपाध्यक्ष संजय मेहता जिला सचिव मंटू दांगी प्रखंड अध्यक्ष बिरजू राणा मयूरहंड प्रखंड अध्यक्ष सिकंदर मेहता समेत अन्य उपस्थित थे। पूजा अर्चना करने का पश्चात आशु पार्टी के केंद्रीय महासचिव लंबोदर महतो ने कहा कि मैं हमेशा भद्रकाली मंदिर आता रहता हूं और माता का आशीर्वाद प्राप्त करता रहता हूं । चतरा में आंसू पार्टी के जिला स्तरीय बैठक है वही जाने के दौरान माता के मंदिर में पूजा अर्चना किया हूँ । झारखंड सरकार विकास को छोड़ मंइयाँ सम्मान योजना में उलझ गई है , मंइया...