बागपत, अप्रैल 22 -- किसान सेवा सहकारी समिति दाहा का बंटवारा कर निरपुड़ा न्याय पंचायत की भड़ल गांव में खुली नई बहुउद्देश्यीय प्राथमिक ग्रामीण सहकारी समिति पर अंतरिम कमेटी का गठन किया गया। जिसमें जितेंद्र राणा को सभापति व राममेहर को उपसभापति चुना गया। किसान सेवा सहकारी समिति दाहा का बंटवारा कर उससे निरपुड़ा व मुजफ्फरपुर कनवाड़ा दो नई सहकारी समिति बनाई गई है। जिसमे नई समिति में तीन माह के लिए अलग अलग अंतरिम कमेटी का गठन किया गया है। जिसकी निरपुड़ा समिति के भड़ल कार्यालय पर एडीसीओ राजीव कुमार शर्मा के निर्देशन में सोमवार को किसानों बैठक हुई। एडीसीओ राजीव कुमार शर्मा ने बताया कि निरपुड़ा न्याय पंचायत में बनी भड़ल नई समिति पर तीन माह के लिए अंतरिम कमेटी गठित की गई है,तीन माह बाद दोबारा चुनाव की प्रक्रिया शुरू होगी। गठित कमेटी में सभापति जितेंद्र राणा, ...