बागपत, सितम्बर 3 -- दोघट थाने की भड़ल चौकी के अंदर एक साथ कई सांप निकलने से पुलिस कर्मियों में हड़कंप मचा। पुलिस कर्मियों ने राहगीरों की मदद से सभी सांपों को पकड़कर सुरक्षित जंगल में छोड़ा। चौकी पर सांप निकलने से पुलिस कर्मी भयभीत बने है। दोघट थाना की भड़ल चौकी पर एक सांप कार्यालय में घूमता दिखाई दिया। पुलिस कर्मियों ने उसे किसी तरह बाहर जंगल में छोड़ दिया। लेकिन इसके बाद एक के बाद एक साथ पांच सांप और दिखाई दिए। जिन्हें देख पुलिस कर्मियों ने किसी तरह पकड़कर बाहर निकाला। पुलिस कर्मियों ने सभी को सुरक्षित बाहर छोड़ दिया। इसके बाद सभी कमरों में रखे सामान को उठाकर देखा गया। चौकी भवन में एक साथ निकले पांच सांपों को देख पुलिस कर्मी भी भयभीत बने है। वहीं पुलिस ने भवन को चारों तरफ से देखा बताया कि चौकी के पास दीवार से सटी नहर है जिसमें चौकी का फर्श का पा...