नई दिल्ली, अक्टूबर 28 -- छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से सामने आई 23 वर्षीय मनीषा गोस्वामी की आत्महत्या की घटना ने पूरे देश को झकझोर दिया है। शादी के महज 10 महीने बाद दहेज उत्पीड़न से तंग आकर इस युवती ने अपनी जान दे दी। मरने से पहले उसने एक वीडियो रिकॉर्ड किया, जिसमें उसने अपने पति आशुतोष गोस्वामी, उनके भाई और ससुराल वालों पर शारीरिक और मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाया। इस दर्दनाक घटना पर अभिनेता राजकुमार राव ने भी दुख और गुस्सा जाहिर किया है। उन्होंने मंगलवार (28 अक्टूबर) को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर मनीषा का वायरल वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "बहुत ही दुखद खबर। अब समय आ गया है कि हम अपने देश में इस भयावह दहेज प्रथा को खत्म करें। एक-दूसरे को इस कुप्रथा से बचने के लिए प्रेरित करें। दहेज को 'ना' कहें।" मनीषा ने अपने आखिरी वीडियो में कहा था, "म...