कोडरमा, जनवरी 30 -- मरकच्चो, निज प्रतिनिधि । सरस्वती पूजा को लेकर बुधवार को मरकच्चो थाना परिसर में शांति समिति की बैठक की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रमुख विजय कुमार सिंह व संचालन मुखिया रणजीत कुमार सिंह ने किया। बैठक मे बीडीओ हुलास महतो ने कहा कि पूजा पंडाल के अध्यक्ष, सचिव और जनप्रतिनिधि पूजा के दौरान कड़ी निगरानी रखेंगे। भड़काऊ मैसेज को फॉरवर्ड नहीं करने व विसर्जन शांति पूर्वक करने की अपील की। उन्होंने कहा कि भड़काऊ मैसेज डालने पर कार्रवाई की जाएगी। सीओ परमेश्वर कुशवाहा ने कहा कि सभी लोग कौमी एकता की मिसाल पेश करेंगे। थाना प्रभारी सौरभ शर्मा ने कहा कि डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। बैठक में पूर्व प्रमुख सावित्री देवी, बिजय यादव, मुखिया सुनील यादव, तौकीर आलम, सदानन्द वर्मा, सियाराम यादव, सुरेन्द्र प्रसाद वर्मा,जाकिर हुसैन, दिवाकर आदि मौजूद थे।...