मुजफ्फर नगर, अप्रैल 30 -- मुजफ्फरनगर। नंगला मंदौड़ में हुई पंचायत के मामले में भड़काऊ भाषण देने व निजी परिवाद के मामले में कोर्ट में गवाहों व आरोपियों के पेश न होने के कारण सुनवाई नहीं हो सकी। दोनों मामलों में एसीजेएम प्रथम की कोर्ट ने सुनवाई के लिए 17 मई की तिथि नियत की है। 31 अगस्त 2013 को सिखेड़ा थाना क्षेत्र के नंगला मंदौड़ के मैदान में पंचायत का आयोजन किया गया था। पंचायत में नेताओं ने भड़काऊ भाषण दिए थे। पुलिस की तरफ से भड़काऊ भाषण के मामले में पूर्व केन्द्रीय मंत्री संजीव बालियान, पूर्व सांसद कुंवर भारतेंदू, पूर्व गन्ना मंत्री सुरेश राणा, पूर्व विधायक उमेश मलिक, साध्वी प्राची, श्यामपाल चेयरमैन, मिंटू, योगेश, सचिन, बिट्टु सिखेड़ा, शिव कुमार, वीरेन्द्र प्रमुख समेत 14 के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई थी। पुलिस ने सभी के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की थी।...