मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 19 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। विधानसभा चुनाव को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफार्म की निगरानी बढ़ा दी गई है। इसमें भड़काऊ पोस्ट वाले सौ से ज्यादा सोशल मीडिया प्लेटफार्म को निगरानी के घेरे में रखा गया हैं। आर्थिक आपराधिक इकाई ने इनके खिलाफ कार्रवाई तेज की है। वहीं, आपत्तिजनक पोस्ट पर 40 सोशल मीडिया हैंडल, 28 यूट्यूब चैनलों को नोटिस भेजा गया है। 77 सोशल मीडिया प्रोफाइल व डिजिटल प्लेटफार्म से भी जवाब मांगा गया है। तीन शिफ्ट में सोशल मीडिया की निगरानी हो रही है। आपत्तिजनक पोस्ट डालने वाले को लॉक करने की भी कार्रवाई हो रही है। दरअसल, बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर आचार संहिता लागू है। आर्थिक अपराध इकाई की ओर से सोशल मिडिया प्लेटफॉर्म की लगातार सतत निगरानी की जा रही है। इकाई के सोशल मीडिया मॉनिटरिंग सेल इसको लेकर निर्वाचन आयोग क...