सीतापुर, अगस्त 28 -- महमूदाबाद, संवाददाता। जलविहार शोभायात्रा, आठवीं व जुलूस-ए-मोहम्मदी के जुलूस तथा गणेश प्रतिमाओं के विसर्जन यात्रा को शांतिपूर्ण ढंग से सकुशल संपन्न करवाने के लिए गुरुवार को कोतवाली महमूदाबाद में शांति समिति की बैठक एडीशनल एसपी दुर्गेश सिंह की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक के दौरान सभी आयोजकों से अपने वालंटियर सक्रिय रखने के साथ भीड़ पर नियंत्रण रखने तथा डीजे पर मर्यादित गाने बजाए जाने के लिए की गाइड लाइन का पालन करने के निर्देश दिए गए। एएसपी दुर्गेश सिंह ने कहा कि शोभायात्रा और जुलूस पर समितियों का नियंत्रण जरूरी है। डीजे पर भड़काऊ और अमर्यादित गाने किसी भी कीमत पर न बजाए जाएं जिससे शांति व्यवस्था बनी रहे। जलविहार की शोभायात्रा व गणेश विसर्जन यात्रा के दौरान मुस्लिम बहुल्य क्षेत्र में अबीर-गुलाल का उपयोग इधर-उधर न किया ...