मुजफ्फरपुर, जनवरी 15 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। भ्रष्टाचार के 466 मामले मुजफ्फरपुर विशेष निगरानी न्यायालय में लंबित चल रहे हैं। 2025 में आठ मामलों का निष्पादन हुआ। इसमें तीन माह के दौरान सात आरोपितों की मृत्यु हो जाने के कारण उसके खिलाफ केस को बंद किया गया है, जबकि एक मामले में आरोपित को भगोड़ा घोषित करते हुए केस की सुनवाई बंद की गई है। गवाहों के नहीं आने के कारण 2025 में एक भी मामले में सजा नहीं हुई। न्यायालय में दम तोड़ रहे भ्रष्टाचार के मामलों पर निगरानी विभाग के अपर मुख्य सचिव ने गंभीर चिंता व्यक्त की है। उन्होंने निगरानी अन्वेषण ब्यूरो को हर माह मुजफ्फरपुर के तीनों विशेष लोक अभियोजकों के साथ बैठक कर मामलों में हो रही कार्रवाई की समीक्षा करने का निर्देश दिया है, ताकि समय से न्यायालय में गवाहों की पेशी हो सके। इसके साथ ही अपर मुख...