शाहजहांपुर, मार्च 2 -- डीएम के आदेश एवं जिला प्रोबेशन अधिकारी के मार्गदर्शन के क्रम में महिला कल्याण विभाग द्वारा वन स्टॉप सेंटर नवादा इंदेपुर सभागार में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत पीसीपीएनडीटी एक्ट पर वर्कशॉप का आयोजन किया गया। शुभारंभ जिला मिशन कोऑर्डिनेटर अमृता दीक्षित ने सभी का स्वागत करके किया। नगर निगम स्वच्छता प्रभारी डा. अल्पना श्रीवास्तव ने कन्या भ्रूण हत्या को रोकने को बनाए गए, कानून पर से चर्चा की। उन्होंने कार्यशाला में बताया कि पूर्व-गर्भाधान और प्रसव पूर्व निदान तकनीक, भारत में भ्रूण लिंग परीक्षण और कन्या भ्रूण हत्या को रोकने के लिए लागू किया गया एक सख्त कानून है। यह अधिनियम किसी भी प्रकार के गर्भधारण पूर्व और प्रसव पूर्व लिंग निर्धारण को अवैध घोषित करता है। इसके उल्लंघन पर तीन से पांच साल तक की सजा और जुर्माने का...