गोरखपुर, फरवरी 18 -- गोरखपुर। महात्मा गांधी पीजी कॉलेज में एनएसएस के सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ मंगलवार को हुआ। मुख्य अतिथि बापू पीजी कॉलेज, पीपीगंज की प्राचार्य डॉ मंजू मिश्रा ने बेटी बचाओ बटी पढ़ाओ व भ्रूण हत्या पर जागरूक किया। डीडीयू के एनएसएस के समन्वयक डॉ सत्यपाल सिंह रासेयो का महत्व बताया। डीएन श्रीवास्तव ने व्यक्तित्व विकास पर चर्चा की। इस दौरान प्राचार्य प्रो. अनिल सिंह, डॉ आराधना सिंह, डॉ अनिल मिश्र, डॉ रविन्द्र नाथ शुक्ल, डॉ संतोष त्रिपाठी, डॉ शोभित श्रीवास्तव व डॉ विकास यादव आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...