अमरोहा, अगस्त 21 -- भ्रूण लिंग परीक्षण के मामले में दंपति समेत छह लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने आरोपियों का चालान कर दिया है। मामले में जांच-पड़ताल शुरू कर दी गई है। रोहतक के पीसीपीएनडी नोडल अधिकारी डा.विश्वजीत सिंह के नेतृत्व में टीम ने मंगलवार को क्षेत्र के गांव करनखाल में एक घर से भ्रूण लिंग परीक्षण करते हुए दंपति को रंगे हाथ पकड़ा था। टीम ने हरियाणा की एक महिला को हापुड़ निवासी बिचौलिया के माध्यम से ग्राहक बनाकर भेजा था। 25 हजार रुपये में लिंग परीक्षण कराने का सौदा तय हुआ था। मौके से करनखाल निवासी देवेंद्र व उसकी पत्नी पूनम को पोर्टेबल मशीन के संग पकड़ा गया था। हापुड़ के पिलखुआ के घास मंडी निवासी बिचौलिया सुधा को भी गिरफ्तार कर लिया गया था। प्रभारी निरीक्षक के मुताबिक देर रात जिले के एसीएमओ एवं नोडल अधिकारी डा. दिनेश सक्स...