गाज़ियाबाद, नवम्बर 26 -- गाजियाबाद। लोनी के प्रशांत विहार इलाके में भ्रूण लिंग परीक्षण करते हुए आरोपी कमल को दिल्ली उत्तर जिले और गाजियाबाद स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त टीम ने रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के पास से पोर्टेबल अल्ट्रासाउंड मशीन और आठ हजार रुपये बरामद हुए हैं। टीम में शामिल अधिकारी ज्ञानेंद्र मिश्र ने बताया कि आरोपी कमल पर इससे पहले भी चार बार ऐसे ही मामलों में रिपोर्ट दर्ज हो चुकी है

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...