अमरोहा, अगस्त 20 -- हरियाणा के रोहतक की पीसीपीएनडीटी टीम ने जिले के स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ मिलकर क्षेत्र के गांव करनखाल में अवैध भ्रूण लिंग परीक्षण को लेकर छापामार कार्रवाई की। एक घर में दंपति को लिंग परीक्षण करते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया। मौके से पोर्टेबल अल्ट्रासाउंड मशीन भी बरामद हुई। दंपति समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। रोहतक के पीसीपीएनडी नोडल अधिकारी डा.विश्वजीत सिंह ने बताया कि उन्हें खबर लगी थी कि क्षेत्र के गांव करनखाल में अवैध तरीके से भ्रूण लिंग परीक्षण किया जा रहा है। हरियाणा की एक महिला को हापुड़ निवासी बिचौलिया के माध्यम से ग्राहक बनाकर भेजा गया। 25 हजार रुपये में लिंग परीक्षण कराने का सौदा तय हुआ। परीक्षण कराने वाली महिला व उसके साथ सिविल ड्रेस में मौजूद सिपाही ने बिचौलिया को 25 हजार रुपये...