मेरठ, फरवरी 13 -- मेरठ। भ्रूण लिंग जांच की आरोपी महिला डॉक्टर और तीनों दलालों पर बुधवार को कानून का शिकंजा कस गया। मेडिकल पुलिस ने तीनों को न्यायालय के समक्ष पेश किया। न्यायालय ने उनकी जमानत याचिका खारिज कर दी जिसके बाद पुलिस ने चारों को जेल भेज दिया। हरियाणा के रोहतक स्थित सिविल सर्जन कार्यालय को एक सूचना मिली कि उनके क्षेत्र की गर्भवती महिलाओं का दलालों के माध्यम से मेरठ ले जाकर भ्रूण लिंग परीक्षण कराया जा रहा है। जिला समुचित प्राधिकारी पीसीपीएनडीटी रोहतक ने वहां के नोडल अधिकारी डॉ. विश्वजीत राठी व चिकित्सा अधिकारी डॉ. मोहित गिल की एक टीम बनाकर एक डिकाय ऑपरेशन की रणनीति तैयार की। मंगलवार को इस टीम ने पूरी रणनीति के तहत मेडिकल थाना क्षेत्र के जागृति विहार स्थित ग्लोबल डायग्नोस्टिक सेंटर पर गोपनीय कार्रवाई की। टीम ने गर्भवती महिला की मदद ...