बागपत, अप्रैल 20 -- बागपत। बागपत कोतवाली क्षेत्र के सरूरपुरकलां गांव में भ्रूण लिंग जांच के आरोपी चिकित्सक को पुलिस ने हिरासत में लिया है। हिरासत में लिया गया चिकित्सक झज्झर हरियाणा का रहने वाला है। पुलिस उससे पूछताछ करने में जुटी है। एसीएमओ डा. दीपा सिंह ने गत 19 दिसंबर 2024 को बागपत कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया था। उन्होंने बताया था कि रोहतक हरियाणा और बागपत की टीम ने पुलिस के साथ मिलकर सरूरपुरकलां गांव के एक मकान में छापामारी की। वहां पर भ्रूण जांच कराने की पोर्टेबल मशीन बरामद करते हुए नवीन नैन निवासी सरूरपुरकलां, प्रदीप त्यागी निवासी बालाजी एंक्लेव हाजीपुर गाजियाबाद, राहुल भाटी निवासी सरस्वती विहार लोनी रेलवे फाटक गाजियाबाद, रीना दलाल निवासी आदर्शनगर रोहतक, संतोष निवासी सुल्तानपुरी नई दिल्ली को गिरफ्तार कर लिया, जबकि साहब सिंह निवासी...