टिहरी, सितम्बर 20 -- सीएमओ डा श्याम विजय ने सोशल मीडीया पर टिहरी जिले के अस्पतालों में एक्सायरी दवाओं के वितरण की सूचनाओं को पूरी तरह से भ्रामक बताया है। उन्होंने कि इस तरह की सूचनाओं को प्रचारित करने वाले लोगों व संस्थाओं पर कानूनी कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी। सीएमओ ने बताया कि जनपद के अस्पतालों में केवल गुणवत्ता परक औषधियां ही सरकार निर्धारित मानकों के अनुसार जनसामान्य को उपलब्ध कराई जा रही हैं। सोशल मीडीया प्लेटफार्म पर इस प्रकार की सूचनाओं से विभाग की छवि धूमिल करने का काम किया जा रहा है। इससे स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों का कार्य उत्साह भी प्रभावित हो रहा है। कहा कि इस प्रकार की भ्रामक सूचनाओं को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा और ठोस कानूनी कार्यवाही की जायेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...