बागपत, जून 24 -- ग्राम पंचायत आनंदपुर उर्फ बंदपुर में अन्त्येष्टि स्थल की स्थिति को लेकर दिए गए कथनों पर डीपीआरओ अरुण अत्री ने ग्राम प्रधान जयकुमार को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। डीपीआरओ ने बताया कि ग्राम प्रधान द्वारा डीएम को पत्र लिखकर यह आरोप लगाया गया था कि अन्त्येष्टि स्थल जर्जर हो चुका है और चिता देने के दौरान उसका ढांचा गिर गया। डीपीआरओ ने स्पष्ट किया है कि वर्ष 2014-15 में पंचायत को अन्त्येष्टि स्थल के नव-निर्माण के लिए 24.36 लाख की धनराशि दी जा चुकी है और शासनादेश के अनुसार एक पंचायत को यह सहायता केवल एक बार मिलती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...