रुद्रप्रयाग, नवम्बर 16 -- राष्ट्रीय प्रेस दिवस के मौके पर जिला सूचना विभाग द्वारा बढ़ती भ्रामक सूचनाओं के बीच प्रेस की विश्वसनीयता का संरक्षण विषय पर मुख्यालय में एक गोष्ठी आयोजित की गई जिसमें पत्रकारों के साथ ही सूचना विभाग के अधिकारियों ने अपने विचार रखे। साथ ही सभी को राष्ट्रीय प्रेस दिवस की शुभकामनाएं दी। मुख्यालय स्थित गढ़वाल मंडल विकास निगम में जिला सूचना अधिकारी वीरेश्वर तोमर की अध्यक्षता में गोष्ठी आयोजित की गई। इस दौरान 16 नवम्बर को राष्ट्रीय प्रेस दिवस को लेकर पत्रकारों ने अनेक जानकारियां दी। साथ ही बढ़ती भ्रामक सूचनाओं के बीच प्रेस की विश्वसनीयता का संरक्षण, सोशल मीडिया, एआई जैसे विषयों पर विचार रखे। सभी ने जिम्मेदार और विश्वसनीय पत्रकारिता को समाज के बीच ले जाने का संदेश दिया। कहा कि पत्रकारिता को निष्पक्ष और जनप्रिय बनाने के ...