मुंगेर, जुलाई 7 -- मुंगेर, निज संवाददाता । मुहर्रम को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वायरल हो रहे भ्रामक वीडियो पर संज्ञान लेते हुए एसपी सैयद इमरान मसूद ने बताया कि भ्रामक वीडियो वायरल करने वालों की पहचान कर उसके विरूद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो को मुंगेर के मुहर्रम जुलूस का वीडियो बता कर उसमें भ्रामक कैप्शन लिखा गया है। एसपी ने बताया कि वायरल वीडियो की जांच में मुंगेर का नहीं बल्कि किसी अन्य जिला या राज्य का प्रतीत हो रहा है। एसपी ने कहा कि भ्रामक वीडियो वायरल करने वाले असामाजिक तत्वों की पहचान कर विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी। एसपी ने बताया कि मुंगेर जिला में मुहर्रम शांतिपूर्ण तरीके से मनाया जा रहा है। उन्होंने लोगों से ऐसे भ्रामक अफवाहों पर ध्यान नहीं देने एवं ऐसे असामाजिक तत्वों की जानकारी पुलिस क...