सहारनपुर, जून 18 -- देवबंद, संवाददाता। सोशल मीडिया पर दारुल उलूम को इंगित कर वायरल हो रही एक वीडियो पर संस्था के मोहतमिम ने सख्त ऐतराज जताया है। उन्होंने वीडियो को भ्रामक बताते हुए संस्था को बदनाम करने का षड़यंत्र बताया। उन्होंने मामले में कानूनी कार्रवाई की तैयारी प्रारंभ कर दी है। सोशल मीडिया पर दारुल उलूम के गल्ले के दुरुपयोग को लेकर चलाई जा रही वीडियो पर मोहतमिम मौलाना मुफ्ती अबुल कासिम नोमानी ने कहा कि इस भ्रामक वीडियो से संस्था के समर्थकों और शुभचिंतकों को गुमराह किया जा रहा है। इसका उद्देश्य संस्था को नुकसान पहुंचाना है जो कि निंदनीय है। उन्होंने कहा कि वीडियो को वायरल करने वाले के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की तैयारी की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...