नई दिल्ली, नवम्बर 5 -- बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान कोटा उपभोक्ता अदालत में उनके खिलाफ एक शिकायत दर्ज होने के बाद कानूनी पचड़े में पड़ गए हैं। शिकायत में आरोप लगाया गया है कि उनके द्वारा प्रचारित एक लोकप्रिय पान मसाला ब्रांड के विज्ञापन 'भ्रामक' हैं। भाजपा के वरिष्ठ नेता और राजस्थान हाईकोर्ट के अधिवक्ता इंदर मोहन सिंह हनी द्वारा दायर शिकायत में ऐसे विज्ञापनों पर प्रतिबंध लगाने की मांग की गई है। शिकायत के बाद, कोटा उपभोक्ता अदालत ने अभिनेता को नोटिस जारी कर औपचारिक जवाब मांगा है। उनकी शिकायत के अनुसार, राजश्री पान मसाला बनाने वाली कंपनी और उसके ब्रांड एंबेसडर, अभिनेता सलमान खान, उत्पाद को 'केसर युक्त इलायची' और 'केसर युक्त पान मसाला' बताकर भ्रामक विज्ञापन कर रहे हैं। याचिकाकर्ता ने इन दावों की विश्वसनीयता पर सवाल उठाया कि लगभग 4 लाख रुपये प्र...