कुशीनगर, जनवरी 29 -- तमकुहीराज, हिन्दुस्तान संवाद। तहसील क्षेत्र के पखिहवा उर्फ करजहां गांव में बंजर की भूमि के मामले में गलत व भ्रामक रिपोर्ट देने के मामले में एसडीएम ने हल्का लेखपाल के खिलाफ पांच बिंदुओं पर आरोप पत्र जारी कर जबाब तलब किया है। एसडीएम ने चेतावनी दी है कि मामले में 15 दिन के अंदर संतोषजनक स्पष्टीकरण नहीं देने की दशा में प्रभावी कारवाई की जाएगी। एसडीएम के सख्त रुख को देखते हुए लापरवाह राजस्वकर्मियों में हड़कंप की स्थिति है। तमकुहीराज तहसील क्षेत्र के पखिहवा उर्फ करजहां गांव में बंजर खाते की भूमि है। इस भूमि पर कब्जा की शिकायत करते हुए बेदखली के तहत तहसीलदार न्यायालय में वाद दाखिल है। इसमें आरोप है कि उक्त वाद से बचने के लिए आरोपी कब्जाधारी ने विवादित भूमि पर स्वयं व अपने पत्नी के नाम से आवासीय पट्टा जारी किए जाने का प्रपत्र...